मूलनिवासी पब्लिकेशन ट्रस्ट

मूलनिवासी पब्लिकेशन ट्रस्ट यह मूलनिवासी बहुजन समाज के प्रति बामसेफ की एक अत्यंत महत्वपूर्ण देन है। बामसेफ व्यवस्था परिवर्तन के लिए निर्माण हुआ संगठन है। व्यवस्था परिवर्तन यह एक दुष्कर साध्य है परन्तू बामसेफ संगठन जानता है कि इस साध्य को पूर्ण करने के लिए वैसे ही साधन भी होने चाहिए, जिन साधनों का उपयोग और प्रयोग व्यवस्था परिवर्तन के लिए आवश्यक होता है। क्योंकि साध्य जितना महान होता है उसी अनुपात में ही साधनों का निर्माण, उपयोग एवं प्रयोग होना आवश्यक है।
बामसेफ का अपना प्रचार माध्यमों का निर्माण करना यह एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है। मूलनिवासी पब्लिकेशन ट्रस्ट के माध्यम से अलग-अलग महत्वपूर्ण विषयों पर किताबें प्रकाशित कर अपने प्रचार-प्रसार माध्यम की ओर बामसेफ ने एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है जिसके तहत अब तक कई पुस्तके प्रकाशित की जा चुकी है। तथा इस कदम को अब और भी गंभीरता पूर्वक आगे बढ़ाया है। हमारी मान्यता है कि प्रबोधन करने के लिए नवसाहित्य का सृजन करना आवश्यक है। बामसेफ के माध्यम से प्रबोधन एवं जागृति का देश में जो महाअभियान शुरु किया गया है उसमें नए साहित्य की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। वर्तमान में नई-नई समस्याएँ नये-नये रुप धारण करके प्रकट हो रही है परन्तु उसका आँकलन वर्तमान पीढ़ी को होता हुआ दिखाई नहीं देता। मूलनिवासी पब्लिकेशन ट्रस्ट ने एक श्रृंखलाबद्ध रुप से आपके सामने विभिन्न विषयों पर किताबें प्रस्तुत की हैं। फुले-शाहू-अम्बेडकरवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाने का कार्य करनेवाले प्रत्येक कार्यकर्ता को समाज में जागृति लाने के काम में मूलनिवासी पब्लिकेशन ट्रस्ट के पुस्तके मददगार साबित होगी ऐसा हमारा यकीन और विश्वास है।